राजीव नामदेव –
नये साल पर उत्तराखंड घूमने आए हरियाणा के युवकों की कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा हरिद्वार के बहादराबाद में शनि मंदिर के निकट हुआ। बताया गया कि ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर लघुशंका के लिए गया था। इस बीच तेज रफ्तार से आ रही हरियाणा निवासी युवकों की कार ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृत युवकों के नाम केहर सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी आदित्य पुत्र हवा सिंह मनीष पुत्र बलवान सिंह और प्रकाश पुत्र रघुवीर सिंह निवासीगण ग्राम लिसाड़ी थाना सदर जनपद रेवाड़ी हरियाणा हैं। जबकि एक युवक महिपाल निवासी लिसाड़ी गंभीर रूप से घायल हुआ है। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया है। ट्रक चालक की पहचान फजलुर्ररहमान निवासी ग्राम पढ़ेड थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। वह भगवानपुर से सीमेंट के बैग लेकर ऋषिकेश जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।