भुगतान में देरी से नाराज एक ठेकेदार ने पांच गांवों में पेयजल आपूर्ति बंद कर दी। मामले में शिकायत मिलने पर विभाग ने आपूर्ति सूचारू कराने के साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जलसंस्थान ने लक्सर के अकौढ़ा, नरोजपुर, सैदाबाद, सुभाषगढ़ और प्रीतपुर गांव में कुछ महीने पहले नए ओएचटी का निर्माण कराया था। मेरठ के एक ठेकेदार द्वारा इन गांवों में निर्माण किया गया था। लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी अभी उसका भुगतान नहीं हुआ है। काफी प्रयासों के बावजूद भुगतान नहीं होने पर शुक्रवार को ठेकेदार ने पांचों गांवों में ओएचटी की तालाबंदी कर दी। इससे इन गांवों में पेयजल आपूर्ति बंद हो गई। लक्सर के नरोजपुर गांव की उपप्रधान के पति मौफीक खान ने जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता और जेई को शिकायत कर बताया कि उनके तालाबंदी का विरोध करने पर कर्मचारी यहां से बिजली के फ्यूज निकालकर ले गए। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जलसंस्थान के जेई दीपक भट्ट ने बताया कि ऑपरेटरों को ताले तोड़कर आपूर्ति सूचारू करने को कहा गया है। संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
ठेकेदार को नहीं मिला भुगतान तो पांच गांव का पानी कर दिया बंद
0
Previous Articleपुलिस ने बैंक शाखाओं में परखे सुरक्षा इंतजाम
Next Article आधी रात घर में घुस आया मगरमच्छ…..फिर……