हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने गांजे की खेप संग एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह उपनिरीक्षक सुनील पंत और कांस्टेबल सत्यपाल और जसवीर के साथ शनिवार की देर रात को ऋषिकुल मैदान के निकट चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूनसान जगह पर खड़ी एक स्विफ्ट कार में मौजूद शख्स से उन्होंने पूछताछ की। कार में मौजूद व्यक्ति पुलिस को देख सकपका गया और इधर उधर की बातें कर पुलिस को टालने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने उसकी कार की तलाशी ली तो कार से 4 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई। पूछताछ में उसने अपना नाम आकिल हुसैन निवासी ग्राम रुकंदी सराय तुरतीपुरा कोतवाली रुकंदी सराय जनपद संभल उत्तर प्रदेश बताया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया। तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया गया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
हरिद्वार में गांजे की खेप संग आरोपी तस्कर गिरफ्तार
0
Previous Articleआधी रात घर में घुस आया मगरमच्छ…..फिर……