प्रेम प्रसंग में सास और दामाद, समधी और समधन के फरार होने की घटनाओं के बीच अब दादी बन चुकी एक महिला के प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि महिला घर में रखे दोनों बहुओं के जेवर और नकदी भी साथ ले गई।
मामला उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय एक महिला के परिवार में दो बेटे, दो बहुएं और दो पौत्र हैं। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को करीब 30 वर्ष हो चुके हैं। कुछ समय पूर्व महिला काम करने के लिए गई थी। जहां उसकी मुलाकात आरोपी अमर सिंह से हुई। बताया गया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। उसे इसकी भनक लगी तो वह अपनी पत्नी को वापस घर ले आया। लेकिन इसके बाद भी वह प्रेमी से छिप – छिपकर मिलने के साथ फोन पर बातें करती थी। मामला पता लगने पर उसके बेटों और बहुआें ने भी उसे समझाया। इस दौरान उन्होंने उसका मोबाइल फोन भी ले लिया। जिसके बाद 30 सितंबर को महिला मौका पाकर बाजार जाने के बहाने प्रेमी संग चली गई। महिला के प्रेमी युवक की उम्र उससे करीब पांच साल कम है। वहीं महिला के पति का कहना है कि महिला घर में रखी 40 हजार की नकदी और दोनों बहुओं के जेवर भी अपने साथ ले गई है। पुलिस फिलहाल महिला की तलाश कर रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
इश्क का बुखार : बहुओं के जेवर समेट महिला प्रेमी संग फरार !
0
Previous Articleफोन पर अभद्रता के मामले में वीडीओ पर गिरी गाज
Next Article इंडियन रिपोर्टर क्लब ने किया सम्मान समारोह का आयोजन