जिस बहन ने कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया था भाई ने उसी बहन की हत्या कर दी। युवक अपनी बहन के प्रेम संबंध से नाराज था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने पानी में डुबोकर अपनी बहन की हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं ही पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी।
ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के कैपियरगंज क्षेत्र में सामने आई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, आरोपी युवक आदित्य यादव ने सोमवार की सुबह अपनी बहन 19 वर्षीय बहन की हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवती का शव धान के खेत से बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी बहन का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानी। इससे वह क्षुब्ध था। सोमवार को उसकी बहन घर से निकली तो वह उसके पीछे चला गया। जहां उसने पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में डालकर वापस आ गया। इसके बाद उसने स्वयं ही पुलिस को फोन कर सूचना दी। थाना प्रभारी राकेश रौशन सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया बहन के प्रेम प्रसंग से क्षुब्ध होकर उसके भाई के उसकी हत्या करने की बात सामने आई है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
ऑनर किलिंग : जिस बहन को दिया था रक्षा का वचन उसी के खून से रंगे हाथ
0
Next Article बिहार में बज गया विधानसभा चुनाव का बिगुल