सोशल मीडिया पर तमंचे लहराते हुए वीडियो अपलोड करना युवक को महंगा पड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें एक युवक तमंचा लहराते नजर आ रहा था। वीडियो लक्सर क्षेत्र का बताया गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस आरोपी की पहचान कर रही थी। इस पर रायसी चौकी प्रभारी नीरज रावत को मुखबिर से युवक के संबंध में जानकारी हाथ लगी। इस पर शनिवार की रात को उन्हांने कांस्टेबल रविंद्र नागर और सौदीश कुमार के साथ निरंजनपुर गांव से महाराजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अनस निवासी ग्राम नसीरपुर कलां दौड़बसी थाना पथरी बताया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
तमंचे संग रील्स का टशन पड़ गया महंगा
0
Previous Articleफायरिंग और लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस
Next Article विवाहिता की हत्या के प्रयास का आरोप, पति गिरफ्तार

