विवाहिता को जलाकर उसकी हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के भगतनपुर गांव निवासी विवाहिता पारुल 24 अक्तूबर को अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई थी। 70 फीसदी से अधिक झुलसी अवस्था में उसे पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया था। जहां से उसे देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां गंभीर हालत में उसका उपचार चल रहा है।
मामले में पारुल के भाई रणवीर सिंह निवासी किशनपुर भगवानपुर ने उसके पति संजय और सास सीतो देवी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और उसे जलाने का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही आरोपी संजय फरार चल रहा था। मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष विवाहिता के बयान दर्ज कराए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस बीच आरोपी के संबंध में जानकारी मिलने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकपाल परमार ने रविवार को हेड कांस्टेबल मनोज मलिक और कांस्टेबल टीकम सिंह के साथ एक ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
विवाहिता की हत्या के प्रयास का आरोप, पति गिरफ्तार
0
Previous Articleतमंचे संग रील्स का टशन पड़ गया महंगा
Next Article रेलवे परिसर से उड़ाई लोको पायलट की बाइक

