दहेज में बाइक और आभूषण की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया। विवाहिता के पति ने उसे फोन पर ही तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 11 मई 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज से उत्तर प्रदेश के शामली जनपद निवासी अम्मार अली के साथ हुई थी। शादी के उसके परिजन ने सोने चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य सामान उपहार के तौर पर दिए थे। लेकिन उसके ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। आरोपी शादी के बाद से दहेज में बाइक और आभूषण की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। उन्होंने कई बार मारपीट कर उसे घर से निकाला। लेकिन लोक लाज के चलते वह सब कुछ सहन करती रही। आरोप है कि, इस दौरान उसके साथ बदसलूकी भी की गई। विवाहिता के अनुसार, 20 जून को आरोपियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद 6 जुलाई और 11 सितंबर को आरोपियों ने उसके घर आकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि 13 सितंबर को उसके पति ने उसकी ममेरी बहन के मोबाइल फोन पर कॉल करके तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया किया तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति आरोपी अम्मार अली, ससुर दिलशाद, सास जाहिदा, जेठ शहजाद, अरशद, अजफर और देवर अल्ताफ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
फोन पर बोला तीन तलाक और तोड़ लिया नाता
0
Next Article एसयूवी की टक्कर से मैकेनिक की मौत

