एसयूवी से बाइक की टक्कर में बाइक सवार मोटर मैकेनिक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक के पिता कविसर निवासी ग्राम कलसिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र निकुल की लक्सर के बालावाली तिराहे के समीप बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। 8 नवंबर को शाम को समय वह हरिद्वार मार्ग से बाइक पर स्पेयर पार्ट्स लेकर आ रहा था। इस दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार के चालक ने तेज गति औैर लापरवाही से पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। निकुल नीचे गिर गया। आरोप है कि कबार चालक ने दोबारा उसके ऊपर कार चढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। लेकिन एक ई रिक्शा को टक्कर मारने के बाद एसयूवी बंद हो गई। जिस पर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसके पुत्र को गंभीर अवस्था में पहले लक्सर और फिर जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया है। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसयूवी को कब्जे में लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
एसयूवी की टक्कर से मैकेनिक की मौत
0
Previous Articleफोन पर बोला तीन तलाक और तोड़ लिया नाता
Next Article पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर धरा

