हरिद्वार – पुरकाजी के मध्य प्रस्तावित फोरलेन हाईवे परियोजना में लक्सर में छह किलोमीटर लंबे बाईपास मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा जियापोता में भी दो किलोमीटर लंबा बाईपास मार्ग बनेगा। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग – 334ए पर हरिद्वार – पुरकाजी के मध्य टूलेन हाईवे को फोरलेन किए जाने के लिए प्रस्तावित एलाइनमेंट को स्वीकृति दे दी है। विभाग ने परियोजना की डीपीआर तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है।
हरिद्वार और पुरकाजी के मध्य प्रस्तावित फोरलेन हाईवे परियोजना में हरिद्वार के सिंहद्वार से खानपुर तक 46 किलोमीटर लंबे चारलेन हाईवे के लिए एनएचएआई ने सर्वे और एलाइनमेंट का कार्य कराया था। देहरादून की टीसीएस कंपनी ने सर्वे और एलाइनमेंट की जो रिपोर्ट पहले एनएचएआई को सौंपी थी उसमें फोरलेन हाईवे पर 7.5 किमी ऐलिवेटेड रोड और लक्सर के अलावा सुल्तानपुर में बाईपास निर्माण का प्रस्ताव था। एनएचएआई के अधिकारियों के स्थलीय निरीक्षण के बाद इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए लक्सर और जियापोता में बाईपास निर्माण और सुल्तानपुर में नगरीय क्षेत्र में ही फोरलेन हाईवे निर्माण प्रस्तावित किया गया था। एलाइनमेंट को स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजा गया था। केंद्र ने प्रस्तावित एलाइनमेंट पर स्वीकृति जता दी है। जिसके बाद चारलेन हाईवे निर्माण को लेकर स्थिति साफ हो गई है।
कहां से गुजरेगा फोरलेन हाईवे
लक्सर और रायसी रेलवे स्टेशन के मध्य नए आरओबी का होगा निर्माण
लक्सर। 46 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित फोरलेन हाईवे पर लक्सर में पूर्व की ओर 6 किमी लंबा बाईपास मार्ग बनाया जाएगा। बाईपास मार्ग पर लक्सर और रायसी रेलवे स्टेशन के मध्य नए फोरलेन रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। इसके लिए रेलवे से समन्वय कर प्रक्रिया की जा रही है। लक्सर और खानपुर के मध्य गंगनौली के समीप से शुरु होकर बाईपास मार्ग पीपली गांव के समीप वापस हाईवे से मिल जाएगा। सुल्तानपुर में फोरलेन हाईव नगरीय क्षेत्र से ही होकर निकलेगा। जियापोता में भी आबादी क्षेत्र में 2 किमी लंबा बाईपास मार्ग बनेगा।
प्रस्तावित फोरलेन हाईवे के एलाइनमेंट को केंद्र से स्वीकृति मिल गई है। परियोजना की डीपीआर तैयार की जा रही है। डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजा जाएगा।
प्रणवीर सिंह
एई, एनएचएआई

