पति की मौत के एक माह बाद ही ससुराल वालों ने महिला को प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि, ससुराल वालों ने उसके पांच वर्षीय बेटे को भी उससे छीन लिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके सास, ससुर सहित ससुराल पक्ष के दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुकरपुर गांव निवासी रीता ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उनकी शादी 19 अप्रैल 2018 को हरिद्वार जनपद के ही बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बनवाला गांव निवासी सूरज के साथ हुई थी। उसके पति अधिक शराब का सेवन करते थे। परिजनों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। कई बार उन्हांने उसके पति को घर से भी निकाल दिया। उस पर भी घर से जाने का दबाव बनाया गया। लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद वह ससुराल में रहकर सबकुछ सहन करती रही। इस दौरान उसके पिता उसकी आर्थिक मदद करते रहे। वर्ष 2020 में उसने जुड़वा बच्चे एक बेटे और बेटी को जन्म दिया। रीता के अनुसार, 30 अगस्त 2025 को उसके बच्चों का स्वास्थ्य खराब होने पर सहारनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 सितंबर को बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर वह उन्हें लेकर घर आई। इसी दिन शाम को उसके पति की हालत बिगड़ गई। उन्हें चंडीगढ़ ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद ही उनकी सास अनिता, ससुर स्वराज, ननदोई विपिन, ननद सोनम, बुआ कुसुम, फूफा सुरेंद्र, बुआ सोनी, चाची ज्योति, राजबाला उर्फ मिंटो व पूनम ने उन्हें प्रताड़ित किया और मारपीट कर उनके बेटे को उनसे जबरन छीनकर बेटी के साथ घर से निकाल दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि महिला की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
पति की मौत के बाद विवाहिता को घर से निकाला
0
Previous Articleहरिद्वार – पुरकाजी फोरलेन हाईवे को केंद्र की मंजूरी

