लक्सर। लक्सर – पुरकाजी हाइवे पर सड़क हादसे में तीन वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक ट्रक ने दंपती की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास कर रहे चालक को पकड़ लिया। इस दौरान भीड़ ने चालक की पिटाई करने का प्रयास किया। मौके पर मौज़ूद पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में लेकर कोतवाली भिजवाया।
रविवार को कुलदीप निवासी ग्राम बिरुवाला खैरनगर जनपद मुजफ्फरनगर अपनी पत्नी रीना और तीन साल के पुत्र प्रियांशु के साथ बाइक से किसी काम से लक्सर आया था। देर शाम को तीनों वापस लौट रहे थे। इसी बीच जब वह लक्सर – गोवर्धनपुर मार्ग पर टायर फैक्ट्री के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में कुलदीप और रीना गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि प्रियांशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। कुलदीप और रीना को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली के एसएसआई लोकपाल परमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां हादसे के बाद भागने का प्रयास कर रहे ट्रक चालक को शेखपुरी के निकट लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार उसे बचाया। इसके बाद चालक और ट्रक को कोतवाली भेज दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन भी मौके पर आ गए। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि हादसे में तीन वर्षीय बालक की मौत हुई है। ट्रक और चालक को हिरासत में लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

