एच आर पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सफलता के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रबंधन, शिक्षक और विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ में आहूति देकर परीक्षा में सफलता की कामना की। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के संबंध में टिप्स भी दिए।
कॉलेज के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी अनुशासन और परिश्रम के साथ परीक्षा की तैयारी करें। सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। सकारात्मक सोच के साथ किए गए प्रयास सफल होते हैं। प्रबंध निदेशक मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि परीक्षाएं जीवन का महत्तवपूर्ण पड़ाव हैं। लेकिन विद्यार्थी परीक्षाओं का अनावश्यक दबाव लेने से बचें। नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच सफलता की कुंजी है। प्रधानाचार्य अनीश कुमार सिंघल ने कहा कि विद्यार्थी एकाग्रता के साथ परीक्षाओं की तैयारी करने में जुट जाएं। परिश्रम से सफलता निश्चित है। यज्ञ के संपन्न होने पर प्रबंधन की ओर से प्रसाद वितरण कर विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
एचआर पब्लिक स्कूल में यज्ञ का आयोजन
0
Previous Articleतमंचे से फायरिंग का वीडियो बनाना पड़ गया महंगा
Next Article रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़, 1170 चयनित

