लक्सर स्थित किसान विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में नौकरी पाने के लिए युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नगर के साथ ही रायसी, सुल्तानपुर, खानपुर क्षेत्र के अलावा रुड़की, हरिद्वार, बिजनौर, पुरकाजी आदि क्षेत्र से भी युवा मेले में पंजीकरण कराने पहुंचे। इस दौरान दो दर्जन से अधिक संस्थानों में 1170 युवाओं का चयन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार और स्वराज फाउंडेशन की ओर से नगर के केवी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित रोजगार मेले की लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद और पालिकाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से शुरूआत की। विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अच्छी पहल की गई है। युवाओं के समक्ष आज रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और सरकार को भी इस बाबत गंभीर प्रयास करने होंगे। नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका महत्तवपूर्ण है। सशक्त युवा ही सशक्त समाज बनाएंगे। युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उनके प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। स्वराज फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल पराशर ने बताया कि रोजगार मेले में 25 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मेले में 2400 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है, साक्षात्कार के बाद इनमें से 1170 का चयन किया गया है। औपचारिकताएं पूरी कर शीघ्र ही चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। रोजगार मेले में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें 55 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान बसपा नेता नाथीराम, नितिन चौधरी नीलू, देवेश राणा, सुधांशु चौधरी सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़, 1170 चयनित
0
Previous Articleएचआर पब्लिक स्कूल में यज्ञ का आयोजन

