आपसी विवाद में कुछ युवकों ने युवक पर सरेराह फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि, मनीष निवासी सेठपुर ने पुलिस को बताया था कि बीते 6 अक्टूबर को वह अपने साथी आदित्य के साथ लक्सर में बस स्टैंड के निकट खड़ा था। इस दौरान यहां अपने साथी उदयवीर और आशू के साथ पहुंचे बाइक सवार आरोपित काली निवासी खेड़ी ने उस पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी थी। इसमें वह बाल – बाल बच गया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। इस बीच एसआइ हरीश गैरोला ने कांस्टेबल जगत सिंह और कपिल के साथ मिलकर आरोपित विशाल उर्फ काली को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपित से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया।