राजीव नामदेव –
युवती के संग शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाने और गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिडकुल थाना क्षेत्र में एक औद्योगिक इकाई में काम करने वाली मूल रूप से हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी युवती ने कोर्ट को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया की कुछ साल पहले उसकी मुलाकात आरोपित गुलशाद निवासी शेख सराय नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश से हुई थी। धीरे – धीरे यह प्रेम प्रसंग में बदल गया। इस दौरान युवक ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इससे वह गर्भवती हो गई। जिस पर युवक ने उससे शादी करने का वादा करते हुए उसका गर्भपात करा दिया। दो बार आरोपित ने उसका गर्भपात कराया। बाद में वह शादी के वादे से मुकर गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपित के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।