राजीव नामदेव –
एलपीजी सिलिंडर की डिलीवरी के लिए गए गैस एजेंसी कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर लूटपाट का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। किसी प्रकार कर्मचारी मौके से भाग निकले। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बीते दिनों लक्सर कोतवाली क्षेत्र में गैस एजेंसी के डिलीवरी बॉय से 30 हज़ार की नकदी लूटे जाने की घटना सामने आई थी। मामले में अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है। इस बीच अब एक बार फ़िर कर्मचारियों से लूट के प्रयास का मामला सामने आया है।
बताया गया कि बुधवार को गैस एजेंसी के कर्मचारी रोहालकी गांव निवासी विनीत और सत्यम टैंपो में एलपीजी सिलिंडर लेकर डिलीवरी के लिए गए थे। चिड़ियापुर से निकलकर मखियाली गांव की ओर जाते समय आरोप है कि बाइक सवार दो व्यक्तियों ने तमंचे के बल पर लूटपाट के इरादे से उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन कर्मचारियों ने वाहन नहीं रोका और आरोपितों की बाइक को टक्कर मारते हुए वहां से भाग निकले। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर संदिग्धों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं लग सका। पुलिस फ़िलहाल घटना की जांच कर रही है।