राजीव नामदेव –
एक के बाद एक सड़क हादसों के बीच अब पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया है।
डीजीपी अभिनव कुमार और एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात लक्सर बाज़ार चौकी प्रभारी नवीन चौहान के नेतृत्व में एसआइ कैलाश सेमवाल, कांस्टेबल दिगंबर राय, अरुण कुमार और जितेंद्र नेगी की टीम ने लक्सर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाते चार आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि आरोपित त्रिलोक निवासी बुक्कनपुर, राहुल निवासी अकबरपुर, सन्नी निवासी जैतपुर और विजेंद्र निवासी लक्सर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके वाहनों को सीज कर दिया गया है।