राजीव नामदेव –
इसे दूरदर्शिता कहिए या अवसर को भुना लेना अथवा मौके पर चौका मार देना …या कुछ और लेकिन इंटरनेट की दुनिया में एक शख्स ने ऐसा खेल खेला कि रिलायंस जैसी नामी गिरामी कंपनी को सोच में डाल दिया।
दरअसल मामला वेबसाइट के डोमेन से जुड़ा होता है। बतातें चलें कि डोमेन नेम किसी वेबसाइट को पहचानने और उस तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल होने वाला टेक्स्ट स्ट्रिंग होता है। इंटरनेट की दुनिया में डोमेन नेम के प्रभाव से सभी वाकिफ़ हैं। हुआ यह कि इन दिनों रिलायंस जियो के ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा के डिज्नी प्लस हॉटस्टार को अधिग्रहित करने की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियां इस दिशा में आगे बातचीत कर रही हैं और जल्द ही हॉटस्टार का जियो सिनेमा में विलय हो सकता है।
इसकी जानकारी जब इंटरनेट पर मौज़ूद एक शख्स को हुई तो उसने अवसर को भुनाने की प्लानिंग की। इस शख्श ने इंटरनेट पर सर्च किया तो ” जियोहॉटस्टार डॉट कॉम” डोमेन नेम उपलब्ध मिला। शख्श ने तत्काल इस डोमेन नेम को खरीद लिया। बतातें चलें कि जियो ने जब सावनडॉटकॉम को खरीदा था तब उसका नाम और डोमेन बदलकर इसे जियो सावन डॉट कॉम कर दिया गया था। इसी संभावना को देखते हुए इस शख्श ने पहले ही jiohotstar.com डोमेन को खरीद लिया। पूरी संभावना है कि यदि विलय की सूरत में जियो वेबसाइट के लिए jiohotsatr.com डोमेन का ही इस्तेमाल करे। शख्श ने इसी का फ़ायदा उठाया।
अब उसने इस डोमेन को रिलायंस जियो को देने के बदले विदेश की प्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का खर्चा मांगा है। शख्श ने बाकायदा वेबसाइट पर रिलायंस के लिए सन्देश छोड़ा है। जिसमें उसने स्वयं को एप डेवलपर बताते हुए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई की इच्छा जताई और डोमेन के बदले रिलायंस से उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने का अनुरोध किया है। शख्श की इस प्लांनिग और टाइमिंग की इंटरनेट मीडिया पर चर्चा हो रही है। कुछ लोग उसकी मांग को जायज ठहरा रहे हैं बड़ी संख्या में लोग इस पर चुटकियां ले रहे हैं। वहीं, रिलायंस की ओर से शख्श की मांग को ठुकराते हुए जियो और हॉटस्टार पर ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का हवाला देते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।