राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद में हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना की अचानक सक्रियता चर्चाओं में है। चर्चा है कि जन्मदिवस कार्यक्रम के बहाने भड़ाना लक्सर में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर इसे न स्वीकार किया और न ही इससे इंकार किया।
चार बार सांसद और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अवतार सिंह भड़ाना 17 दिसंबर को हरिद्वार के लक्सर में अपना 54वां जन्मदिवस मनाएंगे। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई साधु संत, गणमान्य व्यक्ति औऱ क्षेत्र की जनता मौज़ूद रहेगी। भड़ाना की सक्रियता और इस आयोजन के सियासी निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं। चर्चा है कि, भड़ाना उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। वह यहां से विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
हालांकि भड़ाना इस पर सधा जवाब दे रहे हैं। भड़ाना ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि देवभूमि के संतों का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है। वह धर्म और राजनीति को अलग रखते हैं। संतों ने उन्हें यहां कार्य करने का आदेश दिया है। वह उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए कार्य करेंगे। भड़ाना ने कहा कि समर्थक और क्षेत्र की जनता उन्हें जो भी आदेश देगी उसका पालन वह करेंगे। फ़िलहाल उनके जन्मदिवस को इससे नहीं जोड़ा जाना चाहिए। जनता का स्नेह उन्हें मिलता रहा है यदि जनता चाहेगी तो वह लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। वहीं, राजनीतिक हलकों में भड़ाना की सक्रियता और बयान के कई सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।