राजीव नामदेव –
कार सवार खनन कारोबारी पर बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कारोबारी और उसके साथियों ने खेतोंमें भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, गोली लगने से एक राहगीर घायल हो गया।
मामला खनन कारोबार के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया गया कि शांतरशाह निवासी गुलाम साबिर को हाल ही में गाधरौना से कोर कॉलेज रुड़की में मिट्टी लाने की परमिशन मिली थी। इसी को लेकर पिछले कुछ समय से उसे धमकियां मिल रही थी। रविवार की देर शाम को वह अपनी साथी संग थार कार में रुड़की से लंढोरा आ रहा था। इस दौरान जब वह नगला इमरती बाईपास पहुंचे। तभी बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर गोलियां चला दी। पहले उन्होंने कार को भगाकर बचने का प्रयास क़िया। लेकिन इसके बाद भी बदमाश पीछा कर गोली चलाते रहे।
इस दौरान एक गोली राहगीर वारिस निवासी गाधरौना को लग गई। जिसमें वह घायल हो गया। गलउधर, गुलाम साबिर आदि कार छोड़कर खेतों की ओर भाग निकले और अपनी जान बचाई। इस दौरान बदमाश वहाँ से फरार हो गए। सरेशाम फायरिंग की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। रुड़की कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस फ़िलहाल घटना की जांच कर रही है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।