राजीव नामदेव –
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 20 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। हताहत हुए यात्रियों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।
यह बड़ा सड़क हादसा सोमवार की सुबह हुआ। जानकारी के मुताबिक़, सोमवार की सुबह एक बस गौरीखाल से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। बताया गया कि बस में करीब चालीस यात्री सवार थे। गढ़वाल रुट पर सल्ट के कूपी के पास बस चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। इसके साथ ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कुछ यात्री छिटककर बाहर गिरे। कम घायल यात्रियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
आपदा प्रबंधन अधिजारी विनीत पाल के मुताबिक़, सल्ट और रानीखेत से टीमों को बचाव कार्य के लिए मौके पर भेजा गया है। उन्होंने 20 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि यह संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं।