समूचा विश्व कैंसर जैसी घातक और जानलेवा बीमारियों से परेशान है। विश्वभर में वैज्ञानिक कैंसर की रोकथाम और इसके उपचार पर रिसर्च करने में जुटे हैं। इन सबके बीच रूस से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। रशिया ने कैंसररोधी वैक्सीन तैयार कर लेने का दावा किया है। रशियन सरकार नए साल से नागरिकों को कैंसररोधी वैक्सीन के निश्शुल्क टीके लगाने की बात कह रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रशियन सरकार की ओर से सोमवार को इस बाबत जानकारी देते हुए दावा किया गया कि उसने एक वैक्सीन विकसित की है जो कैंसर पर कारगर है। 2025 की शुरुआत से इसे कैंसर रोगियों को निश्शुल्क लगाया जाएगा। रशिया की सरकारी समाचार एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक़, रशियन स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक एंडी काप्रिन की ओर से इस बाबत जानकारी साझा की गई है।
बताया जा रहा है कि मॉस्को में गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक, अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने पहले टीएएसएस को बताया था कि टीका ट्यूमर के विकास को रोक सकता है और कैंसर को फैलने से रोक सकता है। यह टीका स्पष्ट रूप से आम जनता को कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने के बजाय कैंसर रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। ये टीका हर तरह के कैंसर रोगी को दिया जा सकता है। हालांकि यह वैक्सीन किस – किस तरह के कैंसर पर कार्य करेगी और इसका असर किस तरह से होगा इसकी विस्तृत जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।