लक्सर कोतवाली के भगतनपुर गांव निवासी विवाहिता पारुल 24 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई थी। साठ फीसदी से अधिक झुलसी अवस्था में उसे पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया था। जहां गंभीर हालत के चलते उसे देहरादून रेफर कर दिया गया था। फिलहाल अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। इस बीच भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी रणवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन पारुल की शादी 24 फरवरी 2019 को भगतनपुर गांव निवासी संजय के साथ हुई थी। शादी में उन्होंने ऑल्टो कार, नकदी, सोने चांदी के जेवर सहित हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। लेकिन पारुल का पति संजय और सास सीतो देवी इससे संतुष्ट न होकर अक्सर बड़ी कार और नकदी की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहते थे। पारुल कई बार प्रताड़ना से तंग होकर मायके भी आई। लेकिन जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में समझौते के बाद उन्हांंने समझा बुझाकर उसे वापस ससुराल भेज दिया। इस दौरान उन्हांने दो बार रुपये भी दिए। लेकिन इसके बाद भी आरोपी बड़ी कार और पैसों की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे। इसी के चलते आरोपियों ने 24 अक्तूबर को पहले पारुल के साथ मारपीट की फिर उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर उसे जला दिया। आरोपी संजय उसे जलता छोड़कर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर विवाहिता के पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। विवाहिता के बयान दर्ज किए जाएंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी विवाहिता, पति के खिलाफ केस दर्ज
0
Previous Articleट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर रेलमंत्री से मिले सांसद
Next Article घर से निकले युवक पर धारदार हथियार से हमला

