राजीव नामदेव –
पुरकाजी – लक्सर हाईवे पर डंपर की टक्कर से एक युवक की मौत और दो के घायल हो जाने के मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के ख़िलाफ़ हाईवे जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
बीते 17 नवंबर की सुबह लक्सर – पुरकाजी हाईवे पर तेज़ रफ़्तार डंपर ने हाईवे पर चल रही भैंसा बोगियों को टक्कर मार दी थी। हादसे में विपिन उर्फ पोपिन निवासी ब्रह्मानवाला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि शेखर निवासी ब्रह्मानवाला व सौरभ निवासी प्रहलादपुर घायल हो गए थे। एक भैंसे ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मृतक के स्वजन की तहरीर पर अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर डंपर को बरामद कर लिया है।
घटना के बाद युवकों के स्वजन और ग्रामीण मौके पर आ गए थे। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने और अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मौके पर हंगामा प्रदर्शन किया था। स्थानीय विधायक भी मौके ओर आए थे। इस बीच मामले में अब खानपुर थाने पर तैनात एसआइ समीप पांडेय की ओर से आरोपित मीनू सैनी पुत्र लखीराम 2-सहदेव पुत्र सहेन्द्र पाल 3-सतवीर पुत्र नहरु सिंह 4-रवि पुत्र लखीराम 5-जगदीश पुत्र कल्लू राम 6-सहेन्द्र पाल पुत्र वेदपल 7-सोमवीर पुत्र बलजोरा 8-सुनिल पुत्र मांगेराम 9-टीका पुत्र वेदपाल 10-राहुल पुत्र बिजेन्द्र 11- सन्दीप पुत्र सुम्मारा 12- गौरव शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा 13-मोतीराम पुत्र रामकला 14- रोकी पुत्र लखमीरा 15-शेर सिंह पुत्र घसीटा राम 16-विनोद शर्मा पुत्र रामविलास 17- सचिन पुत्र सौराम समस्त निवासीगण ग्राम ब्राह्मणवाला उर्फ टाण्डाजलालपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार व अन्य 30-40 लोग नाम पता अज्ञात के ख़िलाफ़ करीब चार घन्टों तक हाईवे जाम करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज कराया है।