राजीव नामदेव –
खनन कारोबारी ने स्टोन क्रशर स्वामी पर 25 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मुक़दमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरिद्वार के ज्वालापुर मोहल्ला देवतान निवासी आदित्य कौशिक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायत कर बताया कि उसने लक्सर के भोगपुर स्थित एसएस स्टोन क्रशर के स्वामी सतीश बंसल से उसका स्टोन क्रशर 27 सितंबर 2023 से एक साल के लिए किराए पर लिया था। स्टोन क्रशर का किराया 7 लाख 1 हज़ार रुपए प्रतिमाह तय किया गया था। साथ ही उसने 25 लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी राशि आरोपित को दिए थे। यह रकम उसे एक साल बाद क्रशर छोड़ने पर वापस होना तय हुआ था।
बकौल आदित्य वह जून माह में खनन बंद होने पर क्रशर पर नहीं जा सका। आरोप है कि सतीश बंसल में बिना उसे कोई सूचना दिए क्रशर किसी और व्यक्ति को किराए पर दे दिया। इस पर एतराज़ जताते हुए उसने जब आरोपित से सिक्योरिटी राशि के रूप में दिए गए तो उसने रक़म वापस नहीं की। पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित सतीश बंसल के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।