रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने दस दिनों के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर के सुल्तानपुर निवासी सावेज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी ग्रेंड कलेक्शन के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। 24 नवंबर की रात को चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर दुकान में रखी नकदी और करीब चार लाख कीमत के कपड़े आदि सामान चोरी कर लिया। तहरीर पर अब अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने घटना के शीघ्र खुलासे का दावा किया है।