राजीव नामदेव –
लक्सर – पुरकाजी हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत और दो युवकों के घायल हो जाने के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रविवार की अलसुबह लक्सर – पुरकाजी हाइवे पर ट्रक की टक्कर से भैंसा बोगी लेकर जा रहे एक युवक विपिन उर्फ पोपिन की मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा प्रदर्शन किया था। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ था। इसके बाद मामले में मृतक के पिता लाखीराम की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमें अज्ञात ट्रक चालक पर तेज़ गति से लापरवाही से वाहन चलाते हुए भैंसा बोगी में टक्कर मारने जिससे युवक विपिन उर्फ पोपिन की मौत जाने व दो युवकों सौरभ और शेखर के घायल हो जाने तथा घटना के बाद ट्रक चालक के फ़रार हो जाने का आरोप लगाया गया। तहरीर पर अज्ञात के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।