राजीव नामदेव –
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की सूचना पर रेलवे प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पथराव के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक़, गुरुवार की शाम को करीब चार बजे देहरादून से लखनऊ जाने वाली 22546 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लक्सर रेलवे स्टेशन से निकली थी। ट्रेन का लक्सर में स्टॉपेज नहीं है। ट्रेन जब लक्सर से करीब तीन किमी आगे खड़ंजा कुतुबपुर गांव के गुजर रही थी तभी यहां मौज़ूद कुछ बच्चों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन पर पथराव की सूचना पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम से रेलवे पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर आरपीएफ़ प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिवाच पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पूछताछ के दौरान एक आरोपित को पुलिस ने चिन्हित कर लिया। आरोपित सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ़ प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिवाच ने बताया कि ट्रेन अथवा किसी यात्री को पथराव से कोई क्षति नहीं हुई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।