राजीव नामदेव –
ट्रक चालक से एक लाख की नकदी और मोबाइल फोन लूटे जाने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की जांच में मामला कुछ और निकला।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फ़ोन कर बताया कि वह ट्रक चलाता है। वह ट्रक लेकर भोगपुर क्षेत्र में आया था। जहां क्रेटा कार में सवार बदमाशों ने उससे एक लाख की नकदी, मोबाइल फोन और ट्रक के कागज़ात लूट लिए।
लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसएसआइ मनोज गैरोला और भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस की जांच में मामला कुछ और निकला। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि रिंकू के ट्रक से क्रेटा कार को टक्कर लग गई थी। कार सवार लोगों के साथ उसका विवाद हो गया। जिस पर उसने पुलिस को लूट की सूचना दे दी। मामले में पुलिस ने झूठी सूचना देने पर अब ट्रक चालक का पुलिस एक्ट में चालान किया है।