क्षेत्रवासियों की रायसी क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय बनाए जाने की बरसों पुरानी मांग पूरी होने की आस बंधी है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरंजनपुर में राजकीय महाविद्यालय की खोले जाने की घोषणा की है। साथ ही एक हाईस्कूल को भी इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत किए जाने की घोषणा सीएम ने की ह
गौरतलब है कि लक्सर नगर में संचालित हो रहे राजकीय महाविद्यालय को कुछ साल पहले नगर के भुरनी मार्ग पर स्थाई भवन में स्थानंतरित कर दिया गया था। इसके बाद यहां स्नातकोत्तर कक्षाओं का भी संचालन शुरू हो गया था। इस बीच सुल्तानपुर और रायसी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय की मांग की जा रही थी। तत्कालीन विधायक संजय गुप्ता इसके लिए प्रयासरत थे। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मिलकर डिग्री कॉलेज की मांग को उनके समक्ष रखा। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि उनके अथक प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री धामी ने निरंजनपुर में राजकीय महाविद्यालय और राजकीय हाईस्कूल मुबारिकपुर अलीपुर को उच्चीकृत कर इंटरमीडिएट कॉलेज बनाए जाने पर सहमति देते हुए इसकी घोषणा कर दी है। पूर्व विधायक ने बताया कि डिग्री कॉलेज की स्थापना और हाईस्कूल के उच्चीकरण के लिए सीएम धामी के निर्देश पर शासन से कार्रवाई शुरू हो गई है। कहा कि इससे क्षेत्र के छात्र – छात्राओं को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा मिल सकेगी। पूर्व विधायक ने घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
लक्सर में बनेगा डिग्री कॉलेज, हाईस्कूल भी होगा इंटरमीडिएट कॉलेज
0
Previous Articleट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की दर्दनाक मौत
Next Article किसान केंद्र की आड़ में चल रही थी गैस रिफिलिंग

