नगर पालिका सभागार में पालिका बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की गई। नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार नीटू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक मौहम्मद शहजाद भी मौजूद रहे। ई ओ मौहम्मद कामिल ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए वित्तीय वर्ष 2025 – 26 के लिए 21 करोड़ 18 लाख 50 हजार की आय के सापेक्ष 21 करोड़ 14 लाख 10 हजार के व्यय का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
बैठक में नगर पालिका के वार्षिक ठेकों की नीलामी, बरसात से पूर्व निकासी नाले नालियों की सफाई, पथ प्रकाश से संबंधित उपकरणों और कीटनाशकों आदि की खरीद व सभी वार्ड में सडकों के नवीनीकरण सहित कई विकास कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि बैठक में नगर को श्रेणी चार में उच्चीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया है। पालिका में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के साथ ही विकास कार्यों को तेज करने व जनसमस्याओं के निस्तारण के अलावा नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग से समन्वय कर कार्य कराए जाएंगे। बैठक में मौजूद विधायक मौहम्मद शहजाद ने नगर के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने की बात कही। बैठक में वार्ड सभासद अरविंद कल्याणी, अंकुर चौधरी, जुल्फिकार अली, हरि सिंह, पूनम, रजनी, पूजा, हर्षपाल, पंकज गोयल, सचिन मित्तल, नीलम खटाणा प्रधान लिपिक अजय नारायण खाती, गुलशनव्वर अली, योगेश चौहान, सुरेंद्र झा, मोनू चौहान, दीपक कुमार, दिवाकर पांडेय मौजूद रहे।
इन प्रस्तावों को भी मिली स्वीकृति
नगर में बनेगी ई लाइब्रेरी
लड़की के विवाह में निशुल्क पेयजल टैंकर
प्रमुख स्थानों पर लगेंगे वाटर कूलर
नए पैंठ बाजार का होगा चयन
डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर कोतवाली तिराहे का नामकरण
क्षतिग्रस्त सड़कों का नवीनीकरण
बेहतर होगी पथ प्रकाश व्यवस्था