राजीव नामदेव –
किसानों के विद्युत बिल और ऋण माफ किए जाने, किसान आयोग के गठन और वृद्ध किसानों को प्रति माह दस हज़ार रुपए पेंशन दिए जाने की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) की ओर से 21 अक्टूबर को गौतम बुद्ध नगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नितिन चौधरी नीलू ने बताया कि हरिद्वार जनपद से भी बड़ी संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होंगे। उन्होंने लक्सर स्थित कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली और अधिक से अधिक संख्या में किसानों को कार्यक्रम में सम्मिलित करने की बात कही। इस दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौधरी, मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौधरी, जिलाध्यक्ष विशाल राणा, प्रदेश महासचिव विकास चौधरी, जिला महासचिव कोमल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ममता और भागवत चौहान, दीक्षित मौज़ूद रहे।