राजीव नामदेव –
सरकारी नौकरी के नाम पर एक ग्रामीण से 15 लाख की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। ग्रामीण ने एक कालेज के प्रधानाचार्य पर रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को शिकायत की गई है।
मामला लक्सर तहसील क्षेत्र का है। तहसील के गंगनौली गांव निवासी राकेश कुमार ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी की की गई शिकायत में बताया कि वह खानपुर क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में वर्ष 2007 से बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत था। लगातार कई वर्षों से वह यहां बच्चों को पढ़ा रहा है। इस बीच कालेज को राज्य सरकार से ग्रांट मिलने की प्रक्रिया चल रही थी।
राकेश का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें कहा कि यदि वह उन्हें 15 लाख रुपए दे दें तो उनको राजकीय शिक्षक के तौर पर कालेज में नियुक्ति मिल जाएगी। प्रधानाचार्य की बातों पर विश्वास कर राकेश ने उन्हें 15 लाख की रकम दे दी। लेकिन इसके बाद लंबा समय बीतने पर भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली। राकेश ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कार्रवाई न होने पर आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है। ग्रामीण की शिकायत पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। उधर, मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि ग्रामीण पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करते हैं। नियुक्ति के लिए पैसे लेने के आरोप को प्रधानाचार्य ने निराधार बताया है।