राजीव नामदेव –
जमीन दिलाने के नाम पर 3.50 लाख की रक़म हड़पने मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक़, भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव निवासी बालेश्वर ने आरोपित राहुल व मुकेश निवासी डांडा पट्टी, भगवानपुर, जमीन दिलाने के नाम पर 3.50 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया था। जांच के दौरान दोनों नामजद आरोपितों के अलावा पुलिस ने तीन अन्य संलिप्त आरोपित सुखविंदर उर्फ पंडत अंकित और जितेंद्र निवासीगण मोहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपित ने भू-स्वामी के जमीन विक्रय करने से मना करने पर मुनाफे के लालच में फर्जी रजिस्ट्री का ताना-बाना बुना था। तथा रिश्तेदार के माध्यम से फर्जी भू दस्तावेज बनाकर फर्जी व्यक्तियों को जमीन का मालिक दर्शाते हुए जमीन की रजिस्ट्री की और वादी और उसके साझीदार से रकम हड़प ली।