राजीव नामदेव –
खनन कारोबारी पर गोलियां चलाने की घटना में संलिप्त पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और बाइक पुलिस ने बरामद की है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि 20 अक्टूबर को रूड़की के नगला इमरती में खनन कारोबारी गुलाम साबिर पर अज्ञात बाइक सवार लोगों ने फायरिंग की थी। थार कार में सवार गुलाम साबिर हमले में बाल – बाल बच गया था। लेकिन एक राहगीर गोली लगने से घायल हो गया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में जांच के दौरान पुलिस टीम ने बहादराबाद थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी नीतीश निवासी लक्सर को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में नीतीश के पैर में गोली लगी थी। जबकि तीन आरोपी मौके से भाग निकले थे।
एसएसपी ने बताया कि नीतीश से पूछताछ के दौरान घटना की वजह खनन कारोबार को लेकर आपसी विवाद और घटना में शामिल अन्य लोगों के नाम सामने आए थे। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने मामले में पांच अन्य आरोपी सुधीर और प्रीतम उर्फ़ कल्लू निवासीगण ग्राम कुंआखेड़, लक्सर, मुर्सलीन निवासी ग्राम एक्कड़, हसनउज्जमा और आरिफ़ निवासीगण निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, एसआइ विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, नूर, देवेंद्र चपराना,संदीप, कांस्टेबल रंगमोहन, अनिल चौहान शामिल रहे।