गन्ना मूल्य को लेकर किसान प्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक संजय गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने किसानों की समस्याओं और अपेक्षाओं से अवगत कराया। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर प्रदेश में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से अधिक 425 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की है।
किसान संगठनों की ओर से पेराई सत्र. शुरू होने के बाद से सरकार से गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। इस बीच मंगलवार को किसान प्रतिनिधि और भाजपा संगठन के पदाधिकारी लक्सर के पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता के आवास पर पहुंचे और गन्ना मूल्य को लेकर उनके साथ मंत्रणा की। इस दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं की जिक्र करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसानों का दुख दर्द भली भांति समझते हैं। सरकार की ओर से फसल की लागत और किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए शीघ्र गन्ना मूल्य घोषित किया जाएगा। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा में घोषित किए गए गन्ना मूल्य को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड़ में 425 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम गन्ना मूल्य निर्धारित किए जाने की मांग की। इस दौरान वरिष्ठ नेता सहदीप सिंह एडवोकेट, जसवीर बसेड़ा, देवेंद्र चौधरी, राहुल चौधरी, मोनू प्रधान, संजय चौधरी, अजय मुखिया, सुबोध चौधरी, पप्पन चौधरी सहित कई किसान मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
पूर्व विधायक संजय गुंप्ता ने गन्ना मूल्य वृद्धि के लिए सीएम को भेजा पत्र
0
Previous Articleप्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी विवाहिता…….
Next Article फोन पर बोला तीन तलाक और तोड़ लिया नाता

