राजीव नामदेव –
एक महिला ने तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए जाने का आरोप लगाते हुए आरोपितों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में एक युवती को भी आरोपित बनाया गया है।
हरिद्वार जनपद के मंगलौर कोतवाली के लंढोरा क्षेत्र निवासी महिला की ओर से कोर्ट को प्रार्थनापत्र देकर बताया गया कि उसका संपर्क करीब तीन साल पहले आरोपित प्रदीप निवासी रुड़की से हुआ था। प्रदीप उससे बात करने लगा इस दौरान उसने मोबाइल पर कॉल करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके पुलिस को शिकायत करने की बात कहने पर आरोपित ने उससे शादी करने का वादा किया और उसके साथ करीब तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा।
महिला के अनुसार, पिछले दिनों आरोपित अपने दो अन्य साथियों सतीश व राजू के साथ उसके घर आया। आरोप है कि तीनों ने डरा धमकाकर ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला की बेटी के शोर मचाने पर आरोपित धमकी देते हुए वहां से चले गए। उसने पुलिस को शिकायत करने की बात कही। जिस पर आरोपितों ने उसे पंचायत में पड़ोस की महिला के घर बुलाया जहां आरोपितों ने उसकी अश्लील वीडियो यहां मौज़ूद लोगों के सामने दिखाई और उसे बेइज्जत किया। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक महिला रूबी निवासी लंढोरा और आरोपित प्रदीप निवासी डबल फाटक रुड़की, राजू व सतीश निवासी लंढोरा के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।