राजीव नामदेव –
हरिद्वार में प्रसाद विक्रेता की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पैसों के लेनदेन के विवाद में दर्ज मुकदमें की रंजिश को लेकर प्रसाद विक्रेता की हत्या की थी।
पुलिस के मुताबिक, बीती 29 अक्टूबर को हरिद्वार में प्रसाद विक्रेता महेश की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक का शव उसकी झोंपडी में फोल्डिंग पर पडा मिला था। मृतक की पत्नी राजकुमारी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एसएसआइ वीरेंद्र रमोला, एसआइ सतेंद्र भंडारी, कांस्टेबल सतीश नौटियाल और निर्मल सिंह की टीम हत्या की जांच में जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी और मैनुअल पुलिसिंग की मदद से आरोपित गंजू को गगिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टाइल बरामद की गई। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपित गंजू और महेश के बीच कुछ समय पहले पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। महेश ने गंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी को लेकर गंजू मृतक के रंजिश रख रहा था। मुकदमा वापस लेने को लेकर हुए विवाद में उसने टाइल से वार कर महेश की हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपित गंजू के खिलाफ हत्या सहित अन्य अपराधों के आरोप में पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपित को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।