कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल के निर्देश पर संयुक्त प्रशासनिक टीम द्वारा नगर में होटल, रेस्तरा, मिठाई की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी बीच क्षेत्रिय खाद्य अधिकारी देवचंद को नगर में गोवर्धनपुर मार्ग पर स्थित एक किसान समृद्धि केंद्र में अवैध तौर पर गैस रिफिलिंग किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने केंद्र पर छापा मारा। यहां दुकान के भीतर केबिन और दो अन्य दुकानों में 14 व्यवसायिक और 7 घरेलू एलपीजी सिलिंडर, गैस रिफिलिंग के उपकरण बरामद हुए। क्षेत्रिय खाद्य अधिकारी देवचंद ने बताया कि बरामद सिलिंडर के संबंध में जानकारी करने पर केंद्र संचालक कोई दस्तावेज अथवा संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। सिलिंडर को जब्त कर लिया गया। मामले में पूर्ति निरीक्षक मोहम्मद आरिफ की ओर से आरोपी सौरभ सिंघल के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए लक्सर कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
किसान केंद्र की आड़ में चल रही थी गैस रिफिलिंग
0
Previous Articleलक्सर में बनेगा डिग्री कॉलेज, हाईस्कूल भी होगा इंटरमीडिएट कॉलेज