राजीव नामदेव –
नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस के अभियान के बीच लक्सर नगर में बाइक सवार दो युवकों ने मासूम बच्ची को लेकर सड़क पर जा रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपित बाइक सवार युवक नशे की हालत में बताए गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक अन्य बाइक सवार युवक की हादसे में मौत हो गई।
घटनाक्रम के अनुसार, रविवार की शाम को लक्सर के केशव नगर निवासी शांति देवी पत्नी हरिओम शर्मा अपनी चार वर्षीय पौत्री सृष्टि को लेकर घर के बाहर टहल रही थीं। इस बीच एक बाइक पर सवार दो युवक तेज़ रफ़्तार से यहां से गुजरे। उन्होंने रांग साइड पर बाइक दौड़ाते हुए महिला और बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। युवकों ने भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों में उन्हें पकड़ लिया। दोनों नशे की हालत में बताए गए। गंभीर घायल महिला और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द किया गया। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
उधर एक अन्य हादसे में मंगलौर कोतवाली के लिब्बरहेड़ी गांव निवासी युवक की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक़, युवक नीरज बाइक से शनिवार की देर रात लक्सर से अपने गांव वापस लौट रहा था। इस दौरान लक्सर – रुड़की मार्ग पर डोसनी फ्लाई ओवर के निकट किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फ़रार हो गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।