राजीव नामदेव –
पुलिस भर्ती के लिए इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दीपावली पर उत्तराखण्ड पुलिस सिपाही भर्ती 2024 के लिए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
प्रदेश में 2000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिन 2000 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है उनमें 1600 पद जनपदीय पुलिस और 400 पद पीएसी के लिए आरक्षित हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक़ पुलिस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन 8 नवंबर से शुरू होंगे। 29 नवंबर आवेदन की अंतिम तारीख़ है। 15 जून लिखित परीक्षा के लिए प्रस्तावित तारीख़ है।
परीक्षा दो चरणों मे आयोजित की जाएगी। फिजिकल टेस्ट होगा। शारीरिक मानक परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसमें रेस, लंबी कूद, चिनअप आदि परीक्षा शामिल हैं। जो शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास हो जाएंगे उनकी लिखित परीक्षा की जाएगी।