राजीव नामदेव –
सार्वजिनक स्थल, होटल ढ़ाबों आदि पर शराब का सेवन करने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
लक्सर कोतवाली के एसएसआइ मनोज गैरोला ने बताया कि बाज़ार चौकी प्रभारी नवीन चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर में होटल ढाबों पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने और कराने वालों पर कार्रवाई करते हुए 19 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए। जबकि दो वाहनों को सीज करने के साथ ही पांच वाहनों के चालान किए गए। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों होटल ढाबों आदि पर शराब पीने पिलाने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
उधर, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार और लक्सर चौकी प्रभारी नवीन चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लक्सर और सुल्तानपुर में गन्ना कोल्हुओं पर काम करने वाले बाहरी लोगों व किराएदारों का सत्यापन किया। इस दौरान सत्यापन नहीं कराने वाले पांच लोगों पर 50 हज़ार का जुर्माना आरोपित किया गया। जबकि 21 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए गए। इसके अलावा पुलिस टीमों ने अलग – अलग स्थानों से दो वारंटियों अरुण निवासी फूलगढ़ और संजय निवासी ढाढेकी को गिरफ्तार किया।