राजीव नामदेव –
पुरकाजी – हरिद्वार राजमार्ग को चार लेन किए जाने की योजना है। विभाग ने राजमार्ग को चार लेन किए जाने की क़वायद शुरू कर दी है। एनएचएआइ की ओर से खानपुर से हरिद्वार के बीच राजमार्ग के सर्वे की प्रक्रिया शुरू की है।
उत्तर प्रदेश के पुरकाजी से वाया लक्सर हरिद्वार राजमार्ग संख्या 334 वर्तमान में टू लेन है। यातायात की दृष्टि से यह मार्ग काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। हरिद्वार से वाया पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते यह राजमार्ग दिल्ली सहित देश के प्रमुख शहरों को जोड़ता है। हरिद्वार में प्रमुख स्नान पर्वों से लेकर कांवड़ यात्रा और कुंभ के दौरान मार्ग पर यातायात रहता है।
अब इसे चार लेन किए जाने की योजना प्रस्तावित है। एनएचएआइ की ओर से इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इसकी क़वायद भी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में राजमार्ग के सर्वे कार्य के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एनएचएआइ के अवर अभियंता राजीव कर्णवाल ने बताया कि पुरकाजी – हरिद्वार हाईवे पर खानपुर से हरिद्वार के मध्य 46 किमी मार्ग को चार लेन किए जाने का प्रस्ताव है। इसके सर्वे के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है। सर्वे के उपरांत डीपीआर तैयार की जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य होना प्रस्तावित है। हालांकि अभी प्रक्रिया शुरूआती चरण में है।
फ़ोटो ( प्रतीक फ़ोटो इंटरनेट मीडिया )