राजीव नामदेव –
अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री को सर्जिकल कवर के बजाय ” शू कवर ” पहना दिया गया। मंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट से ही शू कवर पहने मंत्री जी की तस्वीरें वायरल हुई तो विपक्ष से लेकर आम यूजर्स ने इस पर जमकर चुटकियां ली।
हैरान करने वाला मामला बिहार में सामने आया। दरअसल, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बेगूसराय में अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सदर अस्पताल बेगूसराय में ब्लड सेपरेटर इकाई एवं नवनिर्मित यक्ष्मा केंद्र का उद्घाटन मंत्री सुरेंद्र मेहता और विधायक कुंदन कुमार के साथ किया।’ पोस्ट की गईं तस्वीरों में मंगल पांडेय शू कवर पहने दिख रहे हैं, वहीं मौके पर मौजूद अन्य लोग सर्जिकल कवर पहने दिख रहे हैं। इस लापरवाही में गलती किसकी है, ये अभी तक पता नहीं लग पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होने के बाद यूजर्स मंत्री को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो मंत्री मंगल पांडेय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस पोस्ट को हटा दिया । हालांकि उनके पोस्ट के स्क्रीनगैब वायरल हो रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मंत्री द्वारा इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
- फ़ोटो स्रोत सोशल मीडिया
गौरतलब है कि अस्पताल में सफाई और सुरक्षा की वजह से स्टाफ और अन्य लोग सिर के ऊपर सर्जिकल कवर पहनते हैं। वहीं जूतों की गंदगी संवेदनशील कमरों में ना जाए इसलिए जूतों के ऊपर भी एक कवर पहना जाता है, जिसे शू कवर कहते हैं। वहीं, बिहार में विपक्ष के नेता औऱ पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा, ‘तस्वीर में दिख रहे शख़्स बिहार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अस्पताल में इन्हें सर्जिकल हेड कवर की बजाय सिर पर शू-कवर पहना दिया। मंत्री जी को भी अंतर मालूम नहीं है। अब आप बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बस कल्पना करिए। ये बिहार के अब तक के सबसे नाकारा और असफल स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं।