राजीव नामदेव –
ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर वाहन चालक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर के खानपुर निवासी मासूम अली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा आसिफ अली ( 30 ) होमगार्ड है। रात के समय वह अपनी बाइक आए से जीआरपी लक्सर में ड्यूटी पर जा रहा था। लक्सर – पुरकाजी हाईवे पर ब्रह्मानवाला पुलिया के निकट पीछे से तेज़ गति से आ रहे पिकअप वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में आसिफ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फ़रार हो गया। राहगीरों की मदद से आसिफ को अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत के चलते उसे देहरादून रेफर कर दिया गया। खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर रावत ने बताया कि तहरीर पर वाहन चालक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।