राजीव नामदेव –
देहरादून पुलिस ने एक आवास पर छापा मारकर यहां पार्टी कर रहे 57 युवक – युवतियों को गिरफ़्तार किया है। मौके पर बड़ी मात्रा में इम्पोर्टेड शराब की खाली व भरी बोतलें व अन्य सामान बरामद किया गया।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों देहरादून में हुए बड़े सड़क हादसे में युवक युवतियों की मौत की घटना के बाद पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच देहरादून के गाजियावाला क्षेत्र में एक आवास में अनैतिक गतिविधियों के संबंध में सूचना मिली थी। सीओ अनिल जोशी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने मकान पर छापा मारा। इस दौरान यहां 40 युवक और 17 युवतियों को हाउस पार्टी करते पकड़ा गया। मकान में बाकायदा बार काउंटर और रंगबिरंगी लाइट और म्यूज़िक की व्यवस्था की गई थी। मौके पर इम्पोर्टेड शराब की खाली व भरी बोतलें व अन्य सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपित युवक युवतियों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। उनके परिजनों को कोतवाली बुलाकर चेतावनी देते हुए युवक युवतियों को उनके सुपुर्द किया गया। जिस मकान में पार्टी चल रही थी वह एक महिला का है महिला के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की गई है। पार्टी करते पकड़े गए सभी युवक युवतियां स्थानीय व बड़े घरों के बताए गए हैं।