राजीव नामदेव –
यदि आप पर नगर पालिका का गृह कर बकाया चल रहा है तो आपको इसमें बीस फीसदी की छूट मिल सकती है। इसके लिए आपको 31 दिसंबर से पहले बक़ाया जमा कराना होगा।
लक्सर नगर पालिका प्रशासन ने एकमुश्त बकाया जमा कराने वाले को यह राहत दी है। लक्सर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने बताया कि पालिका क्षेत्र में कई गृह स्वामियों पर पालिका का गृह कर बकाया चल रहा है। ऐसे बकायादारों के लिए योजना शुरू की गई है। इसके अनुसार 31 दिसंबर 2024 तक बकाया गृहकर एकमुश्त जमा कराने वालों को गृहकर में 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। उन्होंने गृह स्वामियों से बकाया गृह कर 31 दिसंबर से पूर्व जमा कराने की अपील करते हुए कहा कि योजना का प्रचार प्रसार करा कर गृह स्वामियों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।