राजीव नामदेव –
आइटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष की आत्महत्या को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच गाजियाबाद निवासी एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। युवक के मोबाइल से एक वीडियो और जेब से पत्र मिला है जिसमें उत्तराखंड निवासी एक युवती सहित चार लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गाजियाबाद निवासी मृतक के भाई दीपक चौधरी की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। बताया गया कि उनका भाई करण 15 दिसंबर की रात को घर से निकला था। इसके बाद उन्होंने कई बार उसके मोबाइल पर कॉल की लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। देर रात एक पुलिसकर्मी ने कॉल रिसीव की और उन्हें बताया कि उनके भाई ने मनन धान रेलवे फाटक के निकट ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली है।
बताया गया कि युवक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है। इसके अलावा उसकी जेब से एक पत्र बरामद हुआ। जिसमें उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद निवासी युवती पूनम आर्य, मोहित, सोनू आर्य और पूरन लाल को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया गया है। पत्र में लिखा गया है कि उसका पूनम के साथ करीब छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने उसे काफी पैसे भी दिए जिसकी तसदीक पूनम के बैंक अकाउंट की डिटेल से हो सकती है। लेकिन पूनम में उससे बेवफाई की। जबकि अन्य आरोपित जिनमें उसका पिता पूरण, जीजा मोहित और कथित नया बॉयफ्रेंड सोनू उसे पूनम से दूर रहने के लिए धमकाते हुए प्रताड़ित कर रहे थे। इसी के चलते उसने आत्महत्या की। मामले में पुलिस आरोपितों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।