राजीव नामदेव –
तुम मेरी न हो सकी तो मैं तुम्हें किसी और का भी न होने दूंगा….कुछ इसी अंदाज में प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने युवती को गोली मार दी। सिरफिरा आशिक़ युवती के दूसरे प्रेमी को भी गोली मारने के इरादे से पहुंचा लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया।
मामला हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का है जहां मंगलवार की रात को एक सिरफ़िरे युवक ने एक युवती को गोली मार दी। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच आरोपित युवक युवती के कथित प्रेमी को भी गोली मारने के इरादे से पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद निवासी एक युवती और उसकी बहन सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करती हैं, और यहीं पर किराए के कमरे में रहती हैं। युवती का बिजनौर जनपद के फ़िरोजपुर मुबारक कोतवाली देहात निवासी एक युवक अतुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपित सिडकुल क्षेत्र में ही सैलून चलाता है। बताया गया कि बीते कुछ समय से युवती फैक्ट्री के सुपरवाइजर के संपर्क में थी। यह बात अतुल को नागवार गुजरी। उसने युवती को रोकना चाहा। इस बात पर दोनों के बीच नोक झोंक भी हुई थी। इस बीच मंगलवार की रात को अतुल युवती के कमरे पर पहुंचा और उसे गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
मामले में युवती के पिता नरेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपित की तलाश कर रही थी। टीम में तेज तर्रार श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा को भी शामिल किया गया था। इस बीच पुलिस को आरोपित युवक के सिडकुल क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से वारदात में प्रयुक्त असलाह बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक़, पूछताछ में अतुल ने बताया कि वह युवती से प्रेम करता था। लेकिन पिछले कुछ समय से युवती फैक्ट्री के सुपरवाइजर मोहित के संपर्क में थी। इससे आहत होकर उसने दोनों की हत्या करने की ठान ली। मंगलवार को उसे युवती और सुपरवाइजर दोनों नहीं मिले उसे लगा कि वह युवती के कमरे पर हैं। वह कमरे पर पहुंचा वहां उसे युवती मिली जिस पर उसने गोली चला दी। अब सुपरवाइजर उसके निशाने पर था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआइ ब्रह्मदत्त बिल्जवान, कांस्टेबल हरि सिंह, रविंद्र और सीआइयू टीम शामिल रहे।